बलिया : 65 राजस्व निरीक्षक व 638 लेखपालों के हल्के का पुनर्गठन

बलियाः जिले में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) व लेखपालों के हल्के का अनन्तिम पुनर्गठन कर दिया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुनर्गठन के सम्बन्ध में अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कलेक्ट्रेट स्थित भूलेख कार्यालय में अपनी आपत्ति दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 65 राजस्व निरीक्षक व 638 लेखपाल के हल्के का पुनर्गठन किया गया है। बलिया सदर में 20, बांसडीह में 12, रसड़ा में 12, बैरिया में 6, बेल्थरारोड में 8 व सिकंदरपुर में 7 राजस्व निरीक्षक का पद स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार लेखपालों में तहसील बलिया सदर में 204, बांसडीह में 114, रसड़ा में 115, बैरिया में 55, बेल्थरारोड में 78 व सिकंदरपुर में 72 हल्के का अनन्तिम पुनर्गठन किया गया है।



Post a Comment

0 Comments