दुनिया के ये 5 देश हैं कोरोना फ्री, ना कोई हुआ वायरस से संक्रमित ना हुई किसी की मौत


दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. लगभग हर देश को इस वायरस ने तबाह कर दिया. अमेरिका, यूके जैसे देश, जिन्हें मेडिकल वर्ल्ड में सबसे स्थापित माना जाता था, वो भी इस वायरस के आगे घुटने टेकते नजर आए. भारत में भी इस वायरस ने जमकर तबाही मचाई. खासकर इसकी दूसरी लहर ने देश को लाशों के ढेर में बदल दिया. लेकिन आज के समय में भी दुनिया के 5 देशों ने खुद को कोरोना से मुक्त कर रखा है. इन पांच देशों में वायरस की एंट्री नहीं हो पाई. आखिर ऐसा क्या किया इन देशों ने कि यहां कोरोना ने दम तोड़ दिया. कोरोना फ्री ये 5 देश हैं.... 

नॉर्थ कोरिया : दुनिया के सबसे सीक्रेट देशों में गिना जाने वाला नॉर्थ कोरिया में वायरस से संक्रमण का पहला केस पिछले साल 26 जुलाई को आया था लेकिन बाद में कन्फर्म किया गया कि ये कोरोना नहीं था. नॉर्थ कोरेया ने 21 जनवरी 2020 से ही देश के बोर्डर सील कर दिए थे जो अभी तक खोले नहीं गए हैं. इसके अलावा यहां आने वाले लोगों को एक से दो महीने तक क्वारेंटाइन किया जाता है. अभी तक इस देश में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

तुर्कमेनिस्तान : ये देश कजाखस्तान, उज़्बेकिस्तान, ताजीकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान से घिरा है. इन सभी देशों में कोरोना ने जमकर आतंक मचाया है लेकिन तुर्कमेनिस्तान में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया. इस देश ने काफी पहले ही देश के बॉर्डर सील कर दिए थे. हालांकि, इस देश पर सच छिपाने का आरोप लगता है. ये भी कहा जाता है कि इस देश में कोरोनावायरस शब्द पर ही बैन लगा हुआ है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

किरबाती : ओशिनिया में स्थित इस देश में वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. बीते डेढ़ साल से ये देश लॉकडाउन है और यहां स्कूल भी बंद है.

टोंगा : बीते साल फरवरी से ही टोंगा में स्ट्रिक्ट नियम बना दिया गया था. फिजी में जैसे ही कोरोना का पहला मामला सामने आया था, वैसे ही 29 मार्च से यहां लॉकडाउन लगा दिया गया था. यहाँ तक कि टूरिट्स को भी देश से बाहर तब जाने दिया जा रहा था जब वो वापस अपने देश जा रहे थे. जुलाई में टोंगा ने अपने देश के नागरिकों को फिजी से बुलाने के लिए फ्लाइट शुरू की, जिसमें सिर्फ 60 लोग अलाउड थे. इन्हें होटल में क्वारेंटाइन किया जाता था और उस होटल के पास के रास्ते भी सील कर दिए गए थे.

पलाउ : इस देश में बाहर से आए एक शख्स में कोरोना के लक्षण दिखे थे लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इस देश में बीते साल से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है ना ही किसी की मौत ही हुई है. देश ने काफी अच्छे से कोरोना से लड़ाई लड़ी.

साभार-news18 india






Post a Comment

0 Comments