पूर्वोत्तर रेलवे : आज गोरखपुर में 371 लोगों को लगाई गई कोविड वेक्सीन



गोरखपुर 29 जून, 2021: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव हेतु निर्धारित समय में सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। इसके अन्तर्गत ऐसे व्यक्ति जो रेलकर्मी नही है, परन्तु रेल कार्यों से सम्बन्धित हैं, उनका भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 जून, 2021 से डीजल लाबी, गोरखपुर में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया है। इस अवसर पर गोरखपुर जं. स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों, कुलियों, संविदा कर्मियों एवं वेण्डर्स की रेलवे चिकित्सा टीम द्वारा काउन्सलिंग की गयी।

डीजल लाॅबी, गोरखपुर के सेमिनार हाल में कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया, जिसमें गोरखपुर जं. स्टेशन पर कार्यरत 100 कुलियों, वेण्डरों, हाउस कीपिंग एवं ओ.बी.एच.एस. कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन कराया गया। टीकाकरण प्रभारी डा0 तनु वर्मा की देखरेख में उनकी मेडिकल टीम द्वारा ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में 271 लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाया गया। इस प्रकार 29 जून, 2021 को रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर द्वारा कुल 371 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अभी तक मुख्यालय गोरखपुर में कोविड-19 के वैक्सीन का प्रथम डोज 9299 एवं दूसरी डोज 2745 रेलकर्मियों को लगाया गया। रेलवे की चिकित्सा टीम द्वारा सेवानिवृत्त रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों में 6013 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 2429 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। मुख्यालय गोरखपुर में 8824 नान रेलवे लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 3145 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। 



Post a Comment

0 Comments