उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मा० प्रधानमंंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा को रद्द करने के निर्णय का किया स्वागत, जताया आभार


लखनऊ। 02 जून 2021। उत्तर प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मा० प्रधानमंंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी जी द्वारा सीबीएसई की  कक्षा 12 की परीक्षा को रद्द करने  के निर्णय  का स्वागत  करते हुये उनके प्रति आभार जताया है। कहा कि देश के नौनिहालों और किशोरो, व युवकों के स्वास्थ्य  व सुरक्षा  को देखते हुए मा० प्रधानमंत्री जी का फैसला वास्तव में  सर्वहितकारी है,  जिसकी चारों ओर  प्रशंसा हो रही है।

श्री मौर्य ने कहा कि यह  निर्णय जहां छात्र -छात्राओं के स्वास्थ्य  और सुरक्षा का लिए हितकर है, वही उनके माता-पिता व अभिभावकों  के मन में व्याप्त चिंता के निराकरण की दिशा में अनुकूल है। 

उन्होंने कहा बच्चे भारत का भविष्य है। युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है और इस दिशा में सरकार द्वारा जो भी  निर्णय लिए गए हैं, वह बेहद सराहनीय  हैं।  कोरोना  संक्रमण काल और महामारी  के दौर मे ऐसा निर्णय लेना समीचीन है और देश की युवा पीढ़ी ,छात्रों  शिक्षकों और उनके अभिभावकों के हित में है।  

बी एल यादव

सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments