सेक्स रैकेट का खुलासा, ग्राहक बनकर पुलिस ने दी दबिश, 6 युवतियों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने ब्यूटी पार्लर पर दबिश देकर 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यहां अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली तो एक पुलिसकर्मी कस्टमर बन कर स्पा सेंटर पहुंचा। उसने कॉलगर्ल के लिए बात की। डील फाइनल होने पर जब तस्दीक हो गई तो पुलिसकर्मी ने बाहर खड़ी टीम को इशारा किया और सेक्स रैकेट रा भंडाफोड़ किया।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवतियों में मुख्य सरगना ऑर्गेनिक ब्यूटी पार्लर एवं स्पा सेंटर की संचालक है। ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर में पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ कर रही है। जहां यह सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, वह शहर का सबसे पॉश और वीआईपी इलाका है।

बताया जा रहा है कि मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच ने यहां छापा डाला, तब इस सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पकड़ी गई युवतियां शहर की हैं या कहीं बाहर से आई थीं। पुलिस को इनसे कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इससे पहले सिटी सेंटर इलाके में कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पीछे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। यह दूसरी कार्रवाई है, जब पॉश इलाके में सेक्स रैकेट संचालित होते पकड़ा गया है।




Post a Comment

0 Comments