बलिया। उत्तर प्रदेश विधान सभा मे विपक्ष के नेता और जनपद के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामगोविन्द चौधरी ने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत और उसके अभाव में जा रही जानों को बचाने हेतु अपने विधायक निधि योजना से अपने विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सालयों सहित बलिया जिले चिकित्सालय को भी ऑक्सीजन कंसनटेटर लगवाने का प्रस्ताव किया है।
मुख्यविकास अधिकारी बलिया को लिखे अपने प्रस्ताव के पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि
1-सीएचसी मनियर में 2 ( दो) कंसनटेटर
2-सीएचसी बेरुआरबारी 2 (दो)
3- सीएचसी बांसडीह में 3 (तीन)
4- सीएचसी रेवती 4 (चार)
5-जिला चिकित्सालय में 5 (पाँच) कंसनटेटर तत्काल उपलब्ध कराया जाय।
उक्त पत्र की प्रति मीडिया को जारी करते हुए सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी द्वारा इन स्वास्थ केंद्रों का दौरा किया गया था और उसी दौरान उन केंद्रों पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों ने ऑक्सीजन की कमी बताई थी। पूछने पर उल्लिखित संख्या ही पर्याप्त बताया था। अगर फिर भी कही कोई कमी होगी तो फिर से प्रस्ताव दिया जाएगा। और लोगों की टूटती सासों की डोर को रोकने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारियों ने कुछ और आवश्यक सामानों का भी जिक्र उस दौरान किया है। जिसकी पूर्ति इस निधि से संभव नहीं है। मैं सरकार और शासन में प्रयास करके उन सामानों की आपूर्ति जरूर कराऊँगा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व में नेता प्रतिपक्ष द्वारा जनपद के स्वास्थ समस्याओं के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया है।
0 Comments