श्री मौर्य ने वरिष्ठ समाजसेवी डॉ ०मनोज मिश्र व लखनऊ के पूर्व महापौर डा०दाऊजी गुप्त के निधन पर भी व्यक्त किया गहरा शोक
लखनऊः 3 मई 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने दैनिक तरुण मित्र के समूह संपादक श्री कैलाश नाथ विश्वकर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजसेवी डॉ० मनोज मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका निधन समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति है ।उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व परिजनों सहित समर्थकों को इस दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ समाजसेवी व लखनऊ के पूर्व मेयर डा०दाऊजी गुप्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
बी०एल० यादव
सूचना अधिकारी।
0 Comments