लखनऊ 03 मई, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड के स्वामी नारायन छपिया-मसकनवा रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 235 सी पर सीमित ऊँचाई वाले सब-वे (एल.एच.एस.) निर्माण हेतु दिनांक 06 मई, 2021 को प्रातः 10.20 बजे से अपराह्न 16.20 बजे तक 06 घण्टे का यातायात सह पावर ब्लाॅक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रित करके चलाया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-
दिनांक 04 मई, 2021 को कोच्चुवेली स्टेशन से चलने वाली 02512 कोच्चुवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
दिनांक 05 मई, 2021 को मथुरा से चलने वाली 05118 मथुरा-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
दिनांक 05 मई, 2021 को अमृतसर से चलने वाली 05212 अमृतसर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण-
गोण्डा-गोरखपुर खण्ड के मध्य 02598 (मुम्बई) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 15 मिनट तथा 02569 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली हमसफर विशेष गाड़ी 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
उक्त ब्लाक के फलस्वरूप सड़क एवं ट्रेन उपयोगकत्र्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है। इस संरक्षा कार्य हेतु आपका सहयोग अपेक्षित है।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
0 Comments