कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य जोरों पर


गोरखपुर, 26 मई, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर सभी रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों (18 से 44 वर्ष) का टीकाकारण हेतु स्लाॅट मिलने में हो रही परेशानियों को देखते हुए महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम (18 से 44 वर्ष तक) के अन्तर्गत एक और टीकाकरण केन्द्र हेतु रेलवे हेल्थ यूनिट, गोरखपुर कैंट में सभी तैयारियां कर ली गयी। वैक्सीन मिलने पर यहां भी टीकाकरण का कार्यक्रम आरम्भ कर दिया जायेगा। 

महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिया है कि सभी विभागों में वैक्सिनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन एवं स्लाॅट बुकिंग के लिये सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायें ताकि स्लाॅट उपलब्धता की जानकारी रेलकर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को हो सके। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में टीकाकरण का कार्यक्रम पूर्ववत् की भांति सुचारू रूप से चलता रहेगा। 

अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर 18 से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयु के कुल 5873 कर्मचारियों अर्थात इस आयु वर्ग के लगभग 21 प्रतिशत को कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत प्रथम वैक्सीन लगायी जा चुकी है। 45 वर्ष से अधिक आयु के 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है जबकि इसी आयु वर्ग में 34.1 प्रतिशत कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। शेष कर्मचारियों को भी यथाशीघ्र वैक्सीन लगाये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया है।

रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कोविड संक्रमण के बाद 70 प्रतिशत से ज्यादा के स्वस्थ होकर वापस कार्य पर आने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।




                                                                    

Post a Comment

0 Comments