रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने ट्रेन से महिला का पर्स लेकर भाग रहे चोर को धर दबोचा


वाराणसी। आज दिनांक 26 मार्च 2021 को वाराणसी मंडल के  स्टेशन बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक एच. एन. तिवारी, कांस्टेबल मो. अली एवं कांस्टेबल रत्नाकर राय की सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती की गई थी। बेल्थरा रोड स्टेशन पर गाड़ी संख्या 04005 अप लिच्छवी एक्सप्रेस आई और निर्धारित ठहराव के उपरांत वहां से रवाना हुई। 

गाड़ी के वहां चलते ही यार्ड में चैन पुलिंग हुई और गाड़ी खड़ी हो गई। जिसको देखने हेतु मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के जवान दौड़कर यार्ड की तरफ पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति किसी महिला का पर्स लिए भाग रहा था, जिसको मौजूदा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मौके पर ही पकड़ा गया जिसने पुछने पर अपना नाम अखलाक अहमद पुत्र रफीउल्ला निवासी बांसपार बहोरवा, थाना उभांव, जिला बलिया, उम्र 35 वर्ष करीब बताया। इसी बीच उक्त गाड़ी के सामान्य डिब्बे से एक महिला सरस्वती देवी पत्नी श्रवण प्रजापति निवासी प्रेम नगर चकिया थाना दक्षिण टोला जिला मऊ जो लार रोड से मऊ की यात्रा कर रही थी, ट्रेन से उतरी और बताया कि उक्त पकड़े गए व्यक्ति ने उसका बैग कंधे से खींच कर छीना और चलती गाड़ी से कूद कर भाग, उस बैग में उसके कीमती जेवरात मंगलसूत्र पाजेब तथा श्रृंगार के सामान समेत लगभग रुपया 20,000 भी था। 

इसके उपरांत पकड़े गए अभियुक्त और उक्त महिला को विधिक कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस थाना मऊ लाया गया जहां पर वादिनी महिला के तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 15/21 अंतर्गत धारा 392/411 IPC बनाम अखलाक दिनांक 26/5/21 पंजीकृत किया गया है।



Post a Comment

0 Comments