खुशखबरी : कोरोना पर नया टीका नहीं बल्कि आ गई '2-इन-1' खूबियों वाली दवा! कमाल की है खासियत


रिसर्चर ने बताया कि ये पहली ऐसी दवाएं हैं, जो कोरोना संक्रमित होने से बचाती हैं और साथ ही पहले से संक्रमित हो चुके लोगों के इलाज में मददगार हैं.

नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने Covid-19 संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों के इलाज के लिए दो नई दवाएं विकसित की हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (QIMR) बर्घोफर मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के रिसर्चर ने पेप्टाइड- आधारित दवाएं विकसित की हैं, जिनका फ्रांस स्थित ‘इन्फेक्शियस डिजीज मॉडल एंड इनोवेशन थैरेपीज’ (IDMIT) केंद्र में हैम्स्टर (चूहे जैसा जानवर) पर टेस्टिंग की गई. 

इस तरह करेगी काम

पत्रिका ‘नेचर सेल डिस्कवरी’ में पब्लिश स्टडी के शुरुआती रिजल्ट के अनुसार, इन दवाओं के साइड इफेक्ट कम हैं. रिसर्चर ने बताया कि इन दवाओं को कमरे के सामान्य Temperature में रखा जा सकता है, जिस वजह से इनका डिस्ट्रीब्यूशन आसान है. पहली दवा वायरस के संपर्क में आने से पहले दी जाएगी और टीकों का असर बढ़ाने में मददगार होगी, जबकि दूसरी दवा पहले से संक्रमित Human cells में वायरस को फैलने से रोकेगी.

अपने आप में पहली ऐसी दवा

सीनियर रिसर्चर और प्रोफेसर सुधा राव ने बताया कि उनकी टीम ने पाया कि कुछ लोगों में Chemical टैग होता है जो ACE 2 रिसेप्टर पर ताले की तरह काम करता है. इसके बाद टीम ने दवा विकसित की. उन्होंने कहा, ‘हमारी दवाएं टैग को हटने से बचाती हैं और जिन ACE 2 रिसेप्टर के टैग हट गए हैं, उन्हें संक्रमित होने से बचाती हैं.’ अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ये पहली ऐसी दवाएं हैं, जो संक्रमित होने से बचाती हैं और साथ ही पहले से संक्रमित हो चुके लोगों के इलाज में मददगार हैं.

साभार-जी न्यूज़




Post a Comment

0 Comments