LMO पर निर्भरता कम करने के लिए जिला आपदा राहत निधि से जिले की सरकारी एंव निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित करने की बनी योजना


आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना करने वाले देश की प्रमुख कम्पनियों के साथ मण्डलायुक्त एवं GM, DIC के साथ प्रभारी अधिकारी, कोविङ-19, लखनऊ डॉ० रोशन जैकब के  द्वारा की गयी जूम वार्ता 

जूम वार्ता कर  कोटेशन प्राप्त किये गये

10 लीटर/मिनट के 200 ऑक्सीजन Concentrators खरीदने का भी लिया गया निर्णय 

दिनॉक: 28 अप्रैल, 2021 लखनऊ । LMO पर निर्भरता कम हो इसके लिए जिला आपदा राहत निधि से जिले की सरकारी एंव निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित करने की योजना बनाई गयी है। आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना करने वाले देश की प्रमुख कम्पनियों के साथ मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं GM, DIC के साथ प्रभारी अधिकारी, कोविङ-19, जनपद-लखनऊ डॉ० रोशन जैकब के  द्वारा की गयी जूम वार्ता के क्रम में  कोटेशन प्राप्त किया गया।  डॉ० रोशन जैकब ने बताया कि विचार करते हुए समिति द्वारा  कार्यों के लिए स्वीकृत प्रदान की गयी।

1. 30 nm hr (लगभग 100 वेड हेतु ) के चार प्लान्ट ।

2. 09 nm3 /hr (30-40 वेड हेतु ) के पांच प्लान्ट ।

3. 42 nm3 /hr (140-150 वेड हेतु ) के चार प्लान्ट ।

डॉ० रोशन जैकब ने बताया कि इसके अतिरिक्त 10 लीटर/मिनट के 200 ऑक्सीजन Concentrators खरीदने का भी निर्णय लिया गया है। कार्य की तत्कालिकता के दृष्टिगत उपरोक्त सभी के लिए आवश्यक क्रय आदेश तत्काल जारी करने हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है l ताकि अस्पतालों में प्लान्टों की स्थापना शीघ्र सम्पन्न हो जाये।

सम्पर्क सूत्र धर्मवीर खरे 8737008603



Post a Comment

0 Comments