लखनऊ मंडल : दवाई भी और कड़ाई भी

लखनऊ 09 अपै्रल 2021।  कोविड -19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों एवं रेलकर्मचारियों की सुरक्षा हेेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन से आने वाले रेल यात्रियों की कोविड-19 जाॅच, जिला प्रशासन एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर कोविड टेस्टिंग शिविर लगाकर प्रत्येक यात्री की ’’रैपिड एंटीजेंन टेस्ट’ एवं आर-टी पीसीआर (Reverse transcription polymerase chain reaction)  के माध्यम से करने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में मण्डल के अन्र्तगत आने वाले सभी जिलों के प्रशासनिक विभाग द्वारा रेलवे विभाग से ’पैसेंजर मेंनीफेस्टो’ के अनुसार ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों के नाम, पता एवं मोबाईल न0, लखनऊ मण्डल द्वारा उनको नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के सहयोग हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर जाॅच शिविर हेतु उपयुक्त स्थान तथा प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।  


लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर आने जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर महाराष्ट्र राज्य से कुल 24 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां, दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक व तेलंगाना से 07 मेल/एक्सप्रेस गाड़िया तथा गुजरात राज्य से 06 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियाँ व दिल्ली से 14 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का आगमन हो रहा है। मण्डल में कुल 20 पैसेन्जर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे पर अनुरक्षित की जाने वाली कुल 71 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में से अभी तक कुल 64 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी जा रही है, जो कि कोविड संक्रमण से पहले की तुलना में देखे तो 90 प्रतिशत ट्रेनें है। पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 85 पैसेन्जर ट्रेनें चलायी जानी है जिनमें से 36 पैसेन्जर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है अर्थात कुल लगभग 42 प्रतिषत पैसेन्जर ट्रेनों को चलाया जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे पर सामान्य दिनों में चलने वाली औसतन 200 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में से वर्तमान में 176 औसतन ट्रेनें प्रतिदिन चल रही है। सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आरक्षित श्रेणी के कोचों के साथ चलायी जा रही हैं।  
 
लखनऊ मंडल द्वारा स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों एवं कार्यालयों में ’’कोविड 19 से बचाव सम्बन्धी जागरूकता संदेशों से पोस्टरों के माध्यम से ’दवाई भी, कड़ाई भी’ संदेश का प्रचार व प्रसार किया जा रहा है। इसमें कोविड से बचाव के अन्तर्गत तीन सावधानियां- मास्क लगाना, हाथ को बार-बार धोकर स्वच्छ रखना, दो गज की दूरी का पालन करना सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर कोविड से बचाव हेतु संबंधित संदेश को जन सम्बोधन प्रणाली के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है तथा स्टेशन परिसर में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है।

स्टेशन पर बिना मास्क पहने प्रवेश करने की अनुमति नही है। यदि कोई इसका उल्लघंन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति पर 100 रूपये जुर्माना लगाया जा रहा है।

मण्डल के कार्यरत सभी स्टेशनों पर रेलवे कर्मियों को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ को सख्त हिदायत दी गयी है कि डयूटी के दौरान स्वंय को संक्रमण से बचाने के लिए वे सभी कोविड-19 प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।  

भारतीय रेल आपकी सेवा में हमेशा की तत्पर है। यात्री किसी भी आकस्मिक आवश्यकता पर भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 सम्पर्क कर सकते हैं। लखनऊ मण्डल प्रशासन यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिये सतत प्रयासरत है।

सभी यात्रियों से अपील है कि कोविड से बचाव हेतु जारी नियमों का पालन करें।

कृते जनसम्पर्क अधिकारी
 पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।



Comments