दृष्टान्त मैगजीन के सम्पादक अनूप गुप्ता की अपील

क्या उत्तर प्रदेश में मिशनरी पत्रकारों का अकाल पड़ गया जो मेरे द्वारा सड़ी गली पत्रकारिता में गंदगी को साफ करने की एक पहल शुरू करने की कोशिश की है। और उत्तर प्रदेश के सभी युवा पत्रकारों और मिशनरी पत्रकारों से इस मिशन से जुड़ने की अपील की थी। लेकिन लोंगों का खुलकर ना आना चिंताजनक लगा। एक बार पुनः में सभी मिशनरी पत्रकारों से अपील करता हूँ कि इस मुहिम से जुड़िये। विलुप्त होती मिशन पत्रकारिता को आने वाली पीढ़ियों के लिए कैसे बचाएं इसके लिए बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है। मैं स्वयं एक मिशन पत्रकार हूँ। राज्य और राष्ट्र में पत्रकारिता की धूमिल हो रही छवि को लेकर विचलित हूँ। पत्रकारिता में बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंतित हूँ। कैसे इस क्षेत्र में उनका भविष्य सुरक्षित हो।

इसके लिए एक संगठन की आवश्यकता महसूस हो रही है। उत्तर प्रदेश के एक एक मिशनरी पत्रकार से मैं अपील करता हूँ। अगर वो मिशन पत्रकारिता करना चाहते हैं। जिसमे आने वाले संकट और अड़चनों की दीवार को भेदना भी चाहते हैं। तो आप सभी युवाओं का स्वागत हैं।

हमसे जुड़ने के लिए अपना नाम, नम्बर, ईमेल और किस संस्था के लिए काम कर रहे हैं, भेजिए हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे।



अनूप गुप्ता
संपादक
दृष्टांत मीडिया ग्रुप
9455865175



Post a Comment

0 Comments