वाराणसी मंडल पर कोविड संक्रमण को रोकने हेतु की गई तैयारियों समेत विभिन्न यात्री सुविधाओं के सम्बन्ध में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार द्वारा एक ऑन लाइन प्रेस वार्ता




वाराणसी 09 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेनों पर यात्रियों की सुविधा एवं केविड संक्रमण से बचाव के हेतु जागरूक करने के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये है। यह जानकारी 09 अप्रैल, 2021 को पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल  के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार द्वारा पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए दी।


वाराणसी मंडल पर कोविड संक्रमण को रोकने हेतु की गई तैयारियों समेत विभिन्न यात्री सुविधाओं के सम्बन्ध  में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार द्वारा  एक ऑन लाइन प्रेस वार्ता में वाराणसी मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े  सम्मानित पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इसके साथ ही सोशल मिडिया पर आज कल वायरल विगत वर्ष लॉकडाउन की पुरानी खबरों जैसे महानगरों से आने वाली  ट्रेनों एवं स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़, गाड़ियों पर ओवरलोडिंग और स्टेशनों पर लापरवाही जैसी अप्रासंगिक खबरों का खण्डन कर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा कोविड संक्रमण को रोकने हेतु की गई तैयारियों का क्रमवार विवरण दिया। 


अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही कुल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में औसत आकुपेन्सी लगभग 98 प्रतित है जबकि अनारक्षित एक्सप्रेस के रूप में चल रही सवारी गाड़ियों की औसत आकुपेन्सी लगभग 65 प्रतित है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 85 पैसेन्जर ट्रेनें चलायी जानी है, जिनमें से 36 पैसेन्जर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे पर सामान्य दिनों में चलने वाली औसतन 200 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में से वर्तमान में 176 औसतन ट्रेनें प्रतिदिन चल रही है। सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आरक्षित श्रेणी के कोचों के साथ चलायी जा रही हैं। ट्रेनों एवं स्टेनों पर यात्रियों की स्थिति सामान्य है।


अपर मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया के माध्यम से यात्रियों अपील की कि कोविड से बचाव हेतु मास्क को सही प्रकार से लगायें, हाथ को बार-बार धोकर स्वच्छ रखें तथा दो गज की दूरी का पालन करें तथा सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि मंडल  चिकित्सालय, वाराणसी में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड का वैक्सिन लगाई जा रही है। अभी तक 1800 से अधिक लोगों को कोविड की वैक्सिन लगायी जा चुकी है।


स्टेनों पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोविड से बचाव हेतु यात्रियों को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

पत्रकार वार्ता के दौरान आजकल सोल मीडिया पर वायरल विगत वर्ष लॉकडाउन की पुरानी वीडियो/फोटोगाफ जैसे कि महानगरों से आने वाली ट्रेनों एवं स्टेनों पर अत्यधिक भीड़ जैसी निराधार खबरों को खारिज करने की अपील की गयी।

 

अशोक कुमार

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।




Comments