देशभर में कोरोना का क़हर थम नही रहा है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर जमकर हाहाकार मचा रही है. हर दिन तीन लाख से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और हज़ारों लोग अपनी जान दे रहे हैं. देश में महाराष्ट्र के बाद यूपी और दिल्ली में कोरोना का क़हर बढ़ रहा है.
जानकारी के लिए बता दें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बुरे दौर में अपनी राज्य की जनता को एक के बाद एक बड़ी राहत दे रहे हैं जिससे आम जनता और गरीब लोगों को समस्या न हो. कोरोना के मरीज़ों को बड़ी राहत देते हुए योगी सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है.
CM योगी ने ऐलान किया है कि राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज़ों को फ़्री रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जायेंगे. मंगलवार को खुद CM योगी ने इस बात का ऐलान किया है. सरकार के इस कदम के बाद गरीब और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
ग़ौरतलब है कि कोरोना के चलते CM योगी ने अभी हाल ही में ये भी घोषणा की थी कि कोरोना के मरीज़ अब सरकारी अस्पताल के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेंगे. उन्होंने कहा है कि अगर निजी अस्पताल मरीज़ों को भर्ती नही करते हैं तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
साभार- द चौपाल
0 Comments