पंचायत चुनाव में सपा प्रत्याशी रंजीत चौधरी की जीत तय : सुशील पा

 


बलिया। पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के साथ ही साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है। इसी क्रम में वार्ड न.16 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रंजीत चौधरी के समर्थन में वार्ड के कई गांवों में जनसंपर्क करने के बाद समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय 'कान्हजी' ने प्रेस को बताया कि रंजीत चौधरी को से सभी वर्गों का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। साथ ही उनके पिता नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के राजनीतिक कद का भी प्रभाव रंजीत के चुनाव पर स्पष्ट दिख रहा है। क्षेत्र के लोग भी जिले स्तर पर क्षेत्र की पहचान बढ़ाने को उत्सुक दिख रहे हैं। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि रंजीत की लड़ाई सुगम है। साथ ही जनपद के सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों में झुकाव दिख रहा है। लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को इस बार जिला पंचायत में पहुंचाने का मन बना चुके हैं।



Post a Comment

0 Comments