बलिया : धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती




बलिया: महान विभूतियों में एक बाबा साहब आंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विकास भवन, कलेक्ट्रेट व समस्त तहसीलों में गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया।

सूचना विभाग के सौजन्य से विकास भवन सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आंबेडकर को जानता है। संविधान के जरिए पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र को अक्षुण्य रखने में आंबेडकर की अहम भूमिका रही। उन्होंने जो भी काम किया, समर्पण की भावना से किया। उनके विचारों को हम सबको आत्मसात करना चाहिए। परियोजना निदेशक डीएन दूबे ने कहा कि अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक है। उनके लेखन को आज के लोगों को भी पढने की आवश्यकता है। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बाबा साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालने के बाद गोष्ठी में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। गोष्ठी में सूचना विभाग के फजलुर्रहमान, अमर सिंह राना, रमाकांत, देशदीपक आदि थे। संचालन जयप्रकाश पांडेय ने किया



Comments