वाराणसी मंडल : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने यमराज और यमदूत सरीखे साज-सज्जा के साथ चलाया जागरूकता अभियान








वाराणसी 17अप्रैल, 2021; सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस (covid-19) के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। 

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा०अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की टीम द्वारा मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोरोना की भयावहता प्रदर्शित कर कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन के लिए जागरूक किया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवान यमराज और यम दूत सरीखे साज-सज्जा के साथ मंडुवाडीह स्टेशन के दोनों छोरों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म एवं सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों को मास्क नियम का कड़ाई से पालन करने को प्रोत्साहित किया। वहीं मास्क नहीं पहनने या गलत तरीके से पहनने वाले लोगों को यमराज और यमदूतों ने पकड़ कर चालान कर दिया। इसके साथ ही असहाय और मजबूर लोगों को मास्क भी बांटे गए। 

ज्ञातव्य हो कि मंडुवाडीह सेकेण्ड इंट्री के प्रवेशद्वार पर कोरोना की पहचान करने हेतु थर्मल स्कैनर पुनः सक्रिय कर दिया गया है। इन स्कैनरों की मददत से किसी भी कोरोना संदिघ्ध अथवा संक्रमित यात्री की पहचान की जा रही है और उसे कोरोंनटाइन सेंटर अथवा अस्पताल भेजा जा रहा है। मंडुवाडीह स्टेशन पर प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों का थर्मल जाँच रिकार्ड भी संरक्षित रखेगा जो भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन के काम आयेगा। इसके साथ ही मंडुवाडीह स्टेशन में प्रवेश करने के लिए कर्मचारियों को थर्मल स्कैनर से होकर  गुजरना अनिवार्य किया गया है। अब मंडुवाडीह समेत मंडल के किसी भी रेलवे स्टेशन एवं परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है, प्रवेश केवल मुख्य प्रवेश द्वार के माध्यम से हो रहा है अन्य सभी प्रविष्टियों को सील कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो संदेशों माध्यम से तथा मंडुवाडीह स्टेशन पर बड़े वीडियो पैनलों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसे रोकने के प्रभावी संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर में जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है।

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Comments