वाराणसी मंडल : धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती






वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई गई। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर मालार्पण कर किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार, आपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री एस पी एस यादव, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ए के सुमन, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री एस.एन.उराँव, कार्मिक विभाग के निरीक्षकों समेत अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी एशोसिएशन के सदस्यों, मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं सीमित संख्या में कर्मचारियों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजली दी।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर, भारत ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व की एक महान विभूति थे। अपने जीवन के संघर्षों को अपनी अटूट लगन, ज्ञान एवं परिश्रम के सहारे उन्होंने पीछे छोड़ा और सम्पूर्ण समाज के लिए एक मिसाल छोड़ गये।

उन्होंने समाज में व्याप्त बिखराव और असमानता की संकीर्णताओं से बाहर निकलने का रास्ता खोजा और दूसरों के लिए राह आसान बनायी। इसके पीछे उनके स्वयं के जीवन में घटी घटनायें और विषमताएं थीं, जिसे महसूस करके आने वाली पीढ़ियों को उनसे मुक्त रखने के लिए उन्होंने दृढ निश्चय किया था। बाबा साहब ने महिला उत्थान के लिए भी आजीवन संघर्षशील रहे, नारी शिक्षा और समानता के सन्दर्भ में उन्हीं के प्रयासों से बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रुप मिला, जिनसे आज सारा समाज लाभान्वित हो रहा है।

बाबा साहब ने अपने जीवन में एक अद्वितीय उदाहरण बनकर तमाम वंचितों उपेक्षितों और बेसहारा लोगों के लिये प्रेरणास्रोत बनकर एवं मार्गदर्शन देकर उनका उद्धार कर दिया। शिक्षा और समानता को मौलिक अधिकार के रूप में स्थापित करके सारे समाज को एक राह पर लाने का अविस्मरणीय कार्य किया। सम्पूर्ण देश उनके द्वारा की गयी अनमोल सेवाओं के लिए उनका आभारी रहेगा एवं उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर सामूहिक रूप से एक शिक्षित, सभ्य, संवेदशील समाज के रूप में समग्र उन्नति करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है। इन्हीं शब्दों के साथ हम सब बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।




Comments