हॉस्पिटल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में जम्बो सिलेण्डर्स एवं 25 Oxygen Concentrator उपलब्ध, डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की गयी तैनाती
हास्पिटल का संचालन तत्काल शुरू कराये जाने हेतु जिलाधिकारी लखनऊ से अपेक्षा करते हुये भेजा परिपत्र।
लखनऊ। दिनॉक: 28 अप्रैल, 2021। जनपद लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध बेड्स की क्षमता बढ़ाने हेतु महात्मा गाँधी हॉस्पिटल, चिनहट, लखनऊ (60 बेड) एवं संयुक्त चिकित्सालय, ठाकुरगंज, लखनऊ को चिन्हित किया गया है। प्रभारी अधिकारी, कोविङ-19, जनपद-लखनऊ /सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ०प्र०,डॉ० रोशन जैकब द्वारा चिनहट हॉस्पिटल का आज निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इसके संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में जम्बो सिलेण्डर्स एवं 25 Oxygen Concentrator उपलब्ध कराया जा चुका है। डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी हो चुकी है।
डॉ० रोशन जैकब ने ऐसी स्थिति में हास्पिटल का संचालन तत्काल शुरू कराया जाने हेतु जिलाधिकारी लखनऊ को अपने स्तर से सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए इस कार्य को शीघ्रतिशीघ्र प्रारम्भ किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया है।
संपर्क सूत्र धर्मवीर खरे, 8737008603
0 Comments