लखनऊ : कमर में बांधकर ला रही थी 1.23 करोड़ का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला

महिला तस्कर ने पेस्ट बनाकर सोने को कमर में लपेट कर लाई थी जिसे चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने पकड़ लिया. जब्त किए गए सोने की वजन लगभग 2.3 किलोग्राम है.

कोरोना संकट के बीच तस्करी में कोई कमी नहीं आई है. आए दिन लोग छिपाकर सोना लेकर आते हैं और एयरपोर्ट पर पकड़े जाते हैं. नया मामला लखनऊ एयरपोर्ट से आया है जहां कस्टम विभाग ने ऐसी महिला को पकड़ा है जो कमर में सोना छुपा कर लाई थी.

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज ऐसी महिला को पकड़ा है जो कमर में सोना छुपा कर लाई थी. कस्टम विभाग ने महिला के पास से 2.3 किलोग्राम का सोना पकड़ा है जिसकी कीमत बाजार में एक करोड़ 13 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान दुबई से लखनऊ पहुंची एक महिला को चेकिंग के लिए रोका. यह महिला फ्लाइट संख्या 6 E 8457 से लखनऊ पहुंची थी.

चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के सामने महिला की कमर के पास सोना छुपाकर तस्करी किए जाने की बात सामने आई थी. महिला तस्कर ने पेस्ट बनाकर सोने को कमर में लपेट कर लाई थी जिसे चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने पकड़ लिया. जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 2.3 किलोग्राम है और जिस की मार्केट में कीमत एक करोड़ 1 करोड़ 13 लाख 11 हजार 840 रुपये आंकी गई है.

कस्टम विभाग की अधिकारी निहारिका लाखा के मुताबिक, महिला को चेकिंग के दौरान शक होने पर महिला चेकिंग रूम में ले जाकर जब चेक किया गया तब पाया गया कि महिला ने कमर में सोने को पेस्ट बनाकर चिपकाया हुआ था जो एक बेल्ट की तरह दिख रहा था. महिला सोने की तस्करी कर रही थी और दुबई से आई थी. हम सोना बरामद कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रहे हैं.  

साभार- आजतक




Comments