डीआरएम वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने किया अनिल कुमार एवं श्री अमरेन्द्र रंजन श्रीवास्तव का सम्मान



वाराणसी 13 मार्च, 2021: मंडल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवेवाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा  सी०से०इं० (पीवे.) पूर्व/मऊ श्री अनिल कुमार एवं सी०से०इं० (पीवे.)/मऊ श्री अमरेन्द्र रंजन श्रीवास्तव को मऊ यार्ड के मेन लाइन में 15 KMPH तथा लूप लाइन सं0 4 में 10 KMPH के स्थायी गति प्रतिबन्ध के साथ कांटा पारक सं0 213ए213बी214ए एवं 214बी को सुचारू रूप से समय सीमा के अंदर डिसमेन्टल कार्य में उत्कृष्ठ योगदान हेतु नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियरसमन्वय श्री राकेश रंजन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठी ने उक्त कर्मचारियों को बधाई दी है।



Post a Comment

0 Comments