मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका





वाराणसी 13 मार्च, 2021: मंडल रेल प्रबन्धकवाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेलवे चिकित्सालय, लहरतारा में कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का टीका लगवाया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) श्री एस.पी.एस. यादवअपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० आर.आर. सिंह एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ए.के.सुमन  को कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीनका टीका लगाया गया, जिसके पश्चात सभी वैक्सीनेटेड अधिकारियों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। टीका लगने के उपरान्त मंडल रेल प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारीयों  ने कहा कि सब ठीक है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  डा० महेंद्र सिंह नबियालवरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा० नीरज कुमार सहित  वरिष्ठ चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।


आज मंडल चिकित्सालय पर लगाये गये इस वैक्शिनेस कैम्प में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 82 लोगों का टीकाकरण किया गया जिनमें 54 कार्यरत/सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके 28 परिवारजन शामिल रहे, इसके पश्चात वैक्सीनेटेड कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया और स्वास्थ्य सामान्य होने की पुष्टि के बाद छोड़ा गया  


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री विजय कुमार पंजियार ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीनका टीका रेल कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों की वायरस से सुरक्षा हेतु बहुत उपयोगी होगा, उन्हें कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए मंडल रेलवे चिकित्सालय के बाहर नही जाना होगा।


अशोक कुमार नसंपर्क अधिकारीवाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments