लखनऊः 21 मार्च 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य "अंतरराष्ट्रीय रंगभेद उन्मूलन दिवस" के अवसर पर कहा है कि रंगभेद समाज में फैली एक कुरीति है, जो मानवता पर सीधा प्रहार करती है।
उन्होंने अपील की है आज अंतरराष्ट्रीय रंगभेद उन्मूलन दिवस के दिन हम सब लोग ये संकल्प करें, कि किसी भी व्यक्ति के साथ हम किसी भी आधार पर कोई भेदभाव न करेंगे और न होने देंगे।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
addComments
Post a Comment