पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के संदर्भ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एक आवश्यक बैठक किया



सनंदन उपाध्याय की रिपोर्ट-

बलिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद इलाई बलिया की एक आवश्यक बैठक जीराबस्ती स्थित गोपाल आईटीआई परिसर में जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जनपद के विभिन्न थानों में पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे करने को लेकर विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही उक्जित मामलेे को जिलाधिकारी, डीआईजी, एसपी व उप जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा जाएगा। 

जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि बांसडीह रोड थाना प्रभारी द्वारा सदर तहसील अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा व उनके पुत्र जो लखनऊ में रहकर पत्रकारिता में योगदान देते है। उन पर विधि  विरुद्ध तरीके सेे पुलिस द्वारा एक माह में दो बार मुकदमा कर दिया गया है। जबकि इसी थाना अंतर्गत पटखौली निवासी पंकज पाठक, सहतवार थाना अंतर्गत राधेश्याम बर्मा एव सुखपुरा थाना अंतर्गत विनोद कुमार बर्मा के विरुद्ध 107/16 की कार्रवाई की गई है। वही पकड़ी थाना के उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा सिकंदरपुर के तहसील अध्यक्ष वृजेद्र नाथ सिंह से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने एसोसिएशन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि प्रशासन द्वारा खबर छापने के खुन्नस में अब पत्रकारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर रही है। जो एसोसिएशन बर्दास्त नही करेगा। 

इस मौके पर ग्रापए जिला संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, तहसील अध्यक्ष सिकन्दरपुर व्रिजेन्द्र सिंह, बांसडीह तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी "सिन्धु", सदर अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा, मंजय सिंह, तिलक कुमार, डा.विनय कुमार सिंह, केपी चमन, वीर, सनंदन उपाध्याय, बहादुर सिंह, आनन्द सिंह "पिण्टू", पंकज पाठक, राधेश्याम वर्मा, पंकज गिरी, डुलडुल तिवारी, हरिवंश कुमार, बीएन राय आदि रहे।



 


Post a Comment

0 Comments