बलिया : नगर की समस्याओं को लेकर सभासदों संग पूर्व मंत्री नारद राय ने डीएम को सौपा पत्रक


बलिया। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नगर की सीवर समस्या साफ-सफाई और नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रही नगर की नरकी स्थितिसे नागरिकों को  निजात दिलाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी प्रतिनिधि को 11 सूत्री समस्या पत्र सौपते हुए चेतावनी दिया है कि यदि 10 अप्रैल के पूर्व नगर की समस्याओं का समाधान कर नगर वासियों को राहत नहीं पहुंचाई जाती तो नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन समाजवादी पार्टी करेगी। 

जिलाधिकारी को सौपे गये मांग पत्र में सीवर को चालू कराने, लोहिया बाजार का आवंटन सुनिश्चित करने, नगर की जल निकासी की समस्या की व्यवस्था करने, शहर के मुख्य मार्ग और गालियों का पुनर्निर्माण कराने, नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था ठीक जाने और विभगीय ठेका कार्य बंद किये जाने, नगर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी टंकियो  की सफाई कराए जाने,  नगर में  लाइटों की मरम्मत एवं नवीन स्ट्रीट लाइट जलाकर रोशन किये जाने, आवास एंव जलकर  निर्धारण हेतू नियमावली का प्रकाशन सार्जनिक की जाने की मांगे प्रमुख रही।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह, रविंद्र नाथ यादव, हरिशंकर राय, हरेंद्र गोंड,स्वामी नाथ यादव, एवं सभासद पल्लू जयसवाल, अमित दुबे, शकील अहमद, चंदन, कन्हैया जयसवाल, ददन यादव सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments