बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन टाडा ने जनपदवासियों को होली के इस पवित्र त्यौहार पर बधाई देते हुए कहाकि आप सार्वजनिक जगहों पर मास्क का प्रयोग करें। होली खेलने का जो समय निर्धारित है उसी में खेले। रंग के बजाय अबीर तथा गुलाल से होली का पर्व मनाए। हानिकारक रंगों का इस्तेमाल कतई न करें।
ऐसे लोगों को रंग न लगाए, जो इससे बचना चाहते हैं। नशे का सेवन न करें अगर कहीं पर विवाद होता है तो तुरंत 112 पर फोन करें पुलिस मुस्तैद है और तुरंत मौके पर पहुंच जायेगी। हुड़दंगियों को उन्होंने ने चेतावनी दी है कि कोई ऐसे कार्य न करें जिससे किसी को एतराज हो। अन्यथा पुलिस उनके विरूद्ध कार्यवाही करेगी। डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंध है, लिहाजा इसका प्रयोग न करें।
0 Comments