डीएम ने तहसील का किया मुआयना, कमियां सुधारने को दिए टिप्स

 



अभिलेखों को अपडेट करने के लिए 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

आवासीय व मत्स्य पट्टा में लापरवाही पर तहसीलदार को चेतावनी

बलिया: जिलाधिकारी अदिति सिंह ने मंगलवार को तहसील बांसडीह का मुआयना किया। कर्मचारियों की सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक अधूरा होने और आवासीय व मत्स्य पट्टा से जुड़े अभिलेख अपडेट नहीं होने पर नाराजगी जताई। सुधार लाने के लिए 15 दिन का समय तो दिया ही, साथ में एसडीएम-तहसीलदार व पटल सहायकों को उनके कार्य से जुड़े अहम टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि तहसील में जिस कर्मी को जो जिम्मेदारी दी गई है, उससे जुड़े कार्य को हमेशा अपडेट रखें।

आवासीय व मत्स्य पट्टा सम्बन्धी लक्ष्य की जानकारी ली और अभिलेख देखा। आवासीय पट्टा के रजिस्टर में वर्ष 2017-18 के बाद कोई इंट्री नहीं होने, वर्तमान वर्ष में मत्स्य का कोई पट्टा नहीं होने और लगान जमा कराने में लापरवाही पर तहसीलदार को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। एसडीएम को निर्देश दिया कि पट्टेदार का मौके पर कब्जा व लगान जमा हुआ या नहीं, इसका पुनः सत्यापन कर रिपोर्ट दें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम व महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान लेखपालों की पांच-पांच सर्विस बुक व जीपीएफ पासबुक उठाकर चेक किया तो अधूरा मिला। हप्ते दिन में पूरा कराने को कहा। काफी समय से अग्निशमन यंत्र चेक नहीं करने पर भी नाराजगी जताई। 

तहसील का प्रमुख दायित्व समझाया

कार्यशैली से नाराज डीएम अदिति सिंह ने एसडीएम-तहसीलदार को तहसील के प्रमुख दायित्व के बारे में समझाया। कहा, किसी आपदा में जनता तक राहत पहुँचाना, हर राशन कार्डधारक को ससमय राशन दिलवाना, आवंटित पट्टा पर ससमय कब्जा दिलवाना, अपनी शिकायत लेकर तहसील आने वाले हर फरियादी को न्याय दिलाना प्रमुख कार्य है। इन कार्यों का सम्पादन ठीक से करा दें तो आम जनता की अधिकांश समस्या दूर हो जाएगी।

वसूली की खराब प्रगति सुधारें

संग्रह अनुभाग में निरीक्षण के दौरान वसूली की खराब प्रगति पर कहा कि अमीनों में बराबर-बराबर जिम्मेदारी दें और हर हप्ते समीक्षा करें। वसूली सम्बन्धी दाखिले के विशेष दिन की कार्यवाही के बाबत पूछताछ की। कहा, 15 दिन बाद यहां की प्रगति सुधार कर अवगत करावें। रिकार्ड रूम में अभिलेखों का मिलान व बस्तों की स्थिति ठीक करने को कहा।



Comments