संपूर्ण समाधान दिवस : जनता की शिकायत का गुणवत्तापरक समाधान समय सीमा के भीतर हो : अदिति सिंह


बांसडीह तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्या

बलिया: संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाँसडीह तहसील में जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जनता की समस्याओं को सुना। कुल आई 150 समस्याओं में पांच का मौके पर निस्तारण कराया। शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से लेकर निस्तारित करने की जिम्मेदारी दी।

जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए जनपद को नम्बर भी मिलते हैं। इसलिए जिले की बेहतर रैंकिंग के लिए जरूरी है कि समस्या का सही सटीक समाधान निर्धारित समयसीमा के भीतर हो जाए। इस अवसर पर राशन, पेंशन, अवैध कब्जा, भूमि विवाद आदि से संबंधित समस्याएं आई। जिलाधिकारी ने हर एक फरियादी को ध्यान से सुना और उनको न्याय दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। पुलिस विभाग से जुड़ी समस्या को एसपी डॉ ताडा ने सुना और मातहतों को निर्देश दिए। एसडीएम दुष्यंत मौर्य, सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, एसओसी धनराज यादव समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 



Comments