तड़के शुरू हुई कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मौजूद दिखे. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर भी शामिल रहे. अधिकारी तोड़फोड़ करने के लिए कई मजदूर और टेक्निशियन भी लेकर आए थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों के ठिकानों पर भी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुल्डोजर चलाना शुरू कर दिया है. प्रधिकरण के अधिकारियों ने शनिवार की सुबह हजरतगंज में गांधी आश्रम के बगल में विधायक के करीबी के अवैध ठिकाने 'रानी सल्तनत प्लाजा' को गिराना शुरू कर दिया. संयुक्त सचिव इसके लिए पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे.
तड़के शुरू हुई कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मौजूद दिखे. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर भी शामिल रहे. अधिकारी तोड़फोड़ करने के लिए कई मजदूर और टेक्निशियन भी लेकर आए थे.
बता दें कि मुख्तार अंसारी पर यूपी सरकार ने नजरें गड़ा रखी हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ाई लड़ रही है. दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा है.
0 Comments