बलिया : बैठक में कुंभ हरिद्वार आपके द्वार की सफलता के लिए बनाई गई रणनीति


बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की जनपद स्तरीय बैठक रविवार को संपन्न हुई जिसमें शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष एवं कुंभ हरिद्वार आपके द्वार की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। 

जिला समन्वयक विजेंद्र नाथ चौबे ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए देव परिवार सदस्यता संकल्प पत्र भरवाया। उन्होंने आपके द्वार, पहुंचा हरिद्वार को लक्ष्य बनाते हुए घर- घर यज्ञ घर घर संस्कार, घर- घर गंगा घर- घर हरिद्वार, का नारा लगाते हुए बारह सौ परिवारों को इस परिवार से जुड़ने का आह्वान किया। घर परिवार में आध्यात्मिक वातावरण बनाने के लिए नियमित गायत्री उपासना, साधना का क्रम, बलिवैश्व,  स्वाध्याय एवं सुसंस्कारिता की स्थापना के लिए परिजनों के जन्मदिन, विवाह आदि संस्कार संपन्न कराने का आवाहन किया। इसके अलावा समाज में सत्प्रवृत्तियों के प्रचार प्रसार के लिए अंशदान एवं समय दान करने पर भी बल दिया। 

इस मौके पर राकेश पांडेय, रमेश पांडेय, लालमोहन यादव, दिनेश पांडेय, हेमंती देवी, लालमुनि राय, प्रभा शुक्ला, अभिनय शरण यादव, तारा गुप्ता आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments