बंद हो गया है आधार में दर्ज मोबाइल नंबर तो ऐसे करें अपना नया फ़ोन नंबर अपडेट


आधार कार्ड अब हर किसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। आधार की डिटेल में सबसे जरूरी चीज होता है मोबाइल नंबर। क्योंकि आपका मोबाइल नंबर सीधा आधार कार्ड से जुड़ा होता है। ऐसे में आधार से जुड़ा कोई काम आप करवाते हैं, तो उसका मैसेज सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर आता होगा। लेकिन अगर आप आपका आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर बंद हो गया है या आपने उस नंबर को यूज करना बंद कर दिया है तो ये खबर आपके लिए है। 

आधार में जानकारी अपडेट कराने में भी दिक्कत तब ही आती है जब आपका जो मोबाइल नंबर अपडेट हो वो बंद हो गया हो। क्योंकि आधार कार्डमें किसी भी करेक्शन या अपडेट के लिए आपके पास OTP रजिस्टर्ड नंबर पर ही आता है। ऐसे में नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हम आपको मोबाइल नंबर या अपडेट करने का आसानी तरीका बता रहे हैं।

नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। इसके साथ ही आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। आधार सेंटर पर आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड ले जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको एड और अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन चुनना होगा। इसके लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। 1947 पर कॉल करके आप यह भी जान सकते हैं कि नंबर अपडेट के लिए आपने जो रिक्वेस्ट भेजी थी उसका क्या स्टेटस है। 





Post a Comment

0 Comments