लखनऊ। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण जारी कर दिया गया है । देखें किस जिले में कौन सी जाति का होगा अध्यक्ष –
बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद अन्य पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षित...!
देखें लिस्ट –
*अनुसूचित जाति महिला के लिए 6 जिले आरक्षित*
शामली, बागपत, कौशांबी, लखनऊ एससी महिला,
सीतापुर, हरदोई में भी अनुसूचित जाति महिला,
*अनुसूचित जाति के लिए 10 जिले आरक्षित,*
कानपुर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन,
बाराबंकी, खीरी, रायबरेली और मिर्जापुर,
*ओबीसी महिला के लिए 7 जिले आरक्षित,*
बदायूं, संभल, एटा, कुशीनगर, बरेली, हापुड़, वाराणसी,
*ओबीसी के लिए 13 जिले आरक्षित किए गए,*
आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा,
ललितपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती,
संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,
*12 जिले महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए*
बहराइच, प्रतापगढ़, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर,
आगरा, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद,
बलरामपुर, अलीगढ़ महिलाओं के लिए आरक्षित,
*27 जिलों में कोई आरक्षण नहीं*
गोरखपुर, गोंडा, प्रयागराज, बिजनौर, उन्नाव, मेरठ,
रामपुर, फतेहपुर, मथुरा, अयोध्या, देवरिया, महाराजगंज,
अमेठी, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अमरोहा, हाथरस,
भदोही, गाजियाबाद, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी,
फिरोजाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर और नोएडा।
0 Comments