यूपी में दो सीनियर आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज, छह पीसीएस अफसरों का तबादला


अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार के लम्बी छुट्टी पर जाने के बाद मित्तल को बेसिक शिक्षा का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा को राजस्व विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो सीनियर आइएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज देने के साथ ही छह पीसीएस अफसरों का तबादला किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार के लम्बी छुट्टी पर जाने के बाद संजीव मित्तल को दो विभाग का चार्ज मिला है।

अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल को वाणिज्य कर विभाग के साथ ही प्रदेश का अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त भी बनाया गया है। अभी तक यह पद मुख्य सचिव आरके तिवारी के पास था। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार के लम्बी छुट्टी पर जाने के बाद मित्तल को बेसिक शिक्षा का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा को राजस्व विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अभी तक यह दायित्व प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी के पास था।

प्रदेश सरकार ने पिछले महीने ही संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाया था। योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को आधा दर्जन आइएएस के साथ ही कई पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा एसएमए रिजवी को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव नमामि गंगे, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा अच्छे लाल सिंह यादव को भी विशेष सचिव नमामि गंगे के पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार सरनीत कौर ब्रोका को सीडीओ बस्ती से सीडीओ उन्नाव बनाया गया है।

पीसीएस अफसरों में शिवकुमार एसडीएम कासगंज को एसडीएम इटावा, राजेश कुमार यादव प्रथम एसडीएम महोबा को एसडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूत हमीरपुर के पद पर भेजा गया है। पीसीएस अफसर जुबेर बेग एसडीएम हमीरपुर को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूत महोबा, प्रतिपाल चौहान एसडीएम बाराबंकी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूत जालौन और सुनंदू सुधाकरन एसडीएम लखीमपुर खीरी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूत चित्रकूट के पद पर भेजा गया है। 




Comments