व्यापारी को गोली मार तीस लाख लूटे, व्यापारी की भी हुई मौत, आरोपी फरार

निवाई शहर में गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे झिलाय रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक रुपए निकलवा कर कृषि मंडी व्यापारी के बाहर निकलते गोली मारकर तीन बाइक सवार लुटेरे 30 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। गोली लगने से कृषि मंडी मंडी व्यापारी की मौत हो गई। जानकारी अनुसार गुरुवार को कृषि मंडी व्यापारी सत्यनारायण खण्डेलवाल मंडी से खाली थैला लेकर करीब साढ़े 11 बजे कोटक महिंद्रा बैंक पहुंचे।

जहां बैंक में फर्म के खाते का 30 लाख रुपए का चैक भरकर दिया और तीस लाख रुपए की 500 रुपए की नोटों की गड्डियां थैले में रखकर कृषि मंडी में जाने के लिए बाहर निकले। नोटों का थैला लेकर बैंक के साइड में खड़े अपने स्कूटर की ओर गए। जहां पहले से तीन जने एक मोटरसाइकिल के साथ उनके स्कूटर पास खड़े थे। मंडी व्यापारी जैसे ही अपने स्कूटर के पास पहुंचा तो लुटेरों ने नोटों से भरा थैला छीनने लगे, लेकिन उन्होंने थैला नहीं छोड़ा तो लुटेरों ने सीने पर गोली मार दी, जिससे मंडी व्यापारी सत्यनारायण वहीं गिर गया।

गोली की आवाज और गंभीर घायल व्यापारी के चिल्लाने की आवाज सुनकर बैंक के पास स्थित दुकान पर दुकानदार सोनू विजयवर्गीय लुटेरों को पकडऩे दौड़ा तो मोटरसाइकिल पर भागते हुए लुटेरों ने सोनू पर भी फायर कर दिया। फायर करते ही सोनू नीचे हो गया, जिससे उसे गोली नहीं लगी और लूटेरे भागने में कामयाब हो गए। इसी दौरान घटनास्थल के समीप छोटूलाल शर्मा निवासी झिलाय ने अपनी गाड़ी से बाइक पर भागते लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए, जिसके बाद छोटूलाल वापस मौके पर आए और गोली से गंभीर घायल मंडी व्यापारी को अपनी गाड़ी से राजकीय अस्पताल लेकर पहुंच गए, जहां निजी अस्पताल में व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के विरोध में लोगों ने निवाई के बाजार बंद करवा दिए।

नाकाबंदी हुई, हाथ नहीं आए आरोपी

तीस लाख रुपए की लूट की घटना की सूचना पर थानाधिकारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी लेकर नाकाबंदी करवा उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शी लोगों से चर्चा कर घटनास्थल का जायजा लिया।

करीब 12 बजे बैंक के बाहर घटना हुई है। मौका घटना स्थल देखा है। सीसीटीवी फुटेज देखे है। आरोपी झिलाय रोड से सवाई माधोपुर की ओर भागे है। कुछ सुराग मिले है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर राशि बरामद की जाएगी। ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, टोंक। 



Comments