महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने किया यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर का निरीक्षण






गोरखपुर 13 मार्च, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 13 मार्च, 2021 को यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री आर. के. यादव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री एस. के. पाण्डेय, प्रधान वित्त सलाहकार श्रीमती तनुजा पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक श्री आर.के.यादव, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.एन.शाह, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह, मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री बी.एस.दोहरे एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक/यांत्रिक कारखाना श्री अतुल चन्द्र बेसरा, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। 

निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने यांत्रिक कारखाने के थ्री-डी माॅडल का अवलोकन किया, इसके उपरान्त उन्होंने यांत्रिक कारखाने के मशीन शाप के थ्री-डी डिस्प्ले का निरीक्षण तथा कम्प्रेसर टेस्ट बेंच का उद्घाटन किया। कम्पोनेंट शाप में महाप्रबन्धक ने एन.एम.जी. कोचों में प्रयुक्त कम्पोनेंटस का निरीक्षण किया तथा फायर हाइड्रेंट सिस्टम का अवलोकन किया। ह्वील शाप का निरीक्षण करते हुये महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने तेजस एक्सप्रेस तथा लोकोमोटिव में प्रयुक्त होने वाले चक्कों का निरीक्षण किया। सी.टी.आर.बी. माउण्टिंग मशीन तथा ह्वील शाप के सी.सी.टी.वी. सिस्टम का उद्घाटन किया। स्प्रिंग शाप का निरीक्षण करते हुये उन्होंने आई.सी.एफ. कोचों के डिफेक्टिव स्प्रिंगों पर विशेष ध्यान देने हेतु निदेर्षित किया। 

बोगी शाप का निरीक्षण करते हुये महाप्रबन्धक ने बोगी फ्रेम में जंक, एक्षल पुली तथा अल्टरनेटर माउण्टिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सी.एम.एम. मशीन तथा फियेट बोगी के रख-रखाव का भी निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने एयर ब्रेक शाप में एल.एच.बी. कोचों के लिये ब्रेक सिलेण्डर टेस्ट बेंच का फीता काटकर उद्घाटन किया। मेमू ट्रेनों  हेतु ब्रेक सिलेण्डर टेस्ट बेंच का निरीक्षण भी महाप्रबन्धक द्वारा किया गया। शेल शाप में वेल्डिंग मषीन, इलेक्ट्रोड प्री हिटिंग तथा बेल्डिंग की बारीकियों को गहनता से निरीक्षण सम्बन्धित को विशेष ध्यान देने हेतु निदेर्षित किया। इस दौरान महाप्रबन्धक ने शेल बेल्डिंग शाप में स्थापित श्री विश्वकर्मा पार्क में वृक्षारोण किया। फर्निशिंग शाप मेे महाप्रबन्धक ने वी बेल्ट पेयरिंग मशीन, अल्टेरनेटर स्प्रिंग टेस्टिंग का निरीक्षण किया स्प्रिंग शाप में एल.एच.बी. कोचों हेतु स्प्रिंग टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन किया। ए.सी.शाप में एल.एच.बी. टेस्ट बेंच का उद्घाटन करते हुये महाप्रबन्धक ने आई.सी.एफ. टेस्ट बेंच तथा कम्पयूटराइज्ड रोबोटिक डक्ट क्लीनिंग का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने फियेट बोगी शाप में एन्टी रोल बार्क रिपेयर बेंच, एल.एस-2/एल.एस-5 बोगी तथा स्टेटिक लोड टेस्टिंग मशीन का निरीक्षण किया। पेन्ट शाप का निरीक्षण करते हुये ओमेन ट्रिमिंग सेक्षन को देखा तथा पावर कार, एन.एम.जी.एच. एवं द्वितीय वातानुकूलित कोच का गहन निरीक्षण किया। साथ ही यांत्रिक कारखाने में स्थापित हेल्थ यूनिट का भी निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के अंतिम चरण में महाप्रबन्धक ने यात्रिक कारखाने के जागृति कक्ष में प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ एक बैठक में यांत्रिक कारखाने की उत्पादकता में वृद्धि लाने हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री त्रिपाठी ने कहा कि कारखाने में उत्पादन एवं अन्य कार्य संतोषजनक हैं। विभिन्न शाप में नवीन कार्य किये जा रहे हैं, यांत्रिक कारखाना बहुत ही अच्छा है, यहाँ के कर्मचारियों में जो कुशलता है उसका सही प्रकार से उपयोग होना चाहिये। इस दौरान उन्होंने सरकारी ई-मार्केट से सभी प्रकार की खरीददारी पर बल दिया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने यांत्रिक कारखाने में विभिन्न रेल यूनियनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रेलकर्मियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आष्वासन दिया। 



Comments