भाजपा के चार साल बेमिसाल पर सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मारूफ अंसारी ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भाजपा चार साल पूरा होने का जश्न मना रही है
लेकिन विकास का दावा खोखला है सच्चाई यह है कि चार साल में जनता कंगाल हो गयी है पेट्रोल डीजल रसोई गैस व अन्य घरेलू वस्तुओं के दाम इतने बढ़ गये है कि आम आदमी की कमर टूट गयी है। खेती बाड़ी के बीज खाद कीटनाशक कृषि यंत्रों के दाम सपा सरकार की तुलना में कई गुना बढ़ गया है सपा सरकार में सोलर पैनल का दाम कम था लेकिन भाजपा सरकार ने उसका दाम बढ़ा कर कम पूजी वाले किसानों को योजनाओं से वंचित कर दिया। बेरोजगारी चरम पे है ठेके पे नौकरी मिल रही है युवाओं का भविष्य नही रह गया है। यह बातें सपा युथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मारूफ अंसारी एक विज्ञाप्ति के माध्यम से कही उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर, छात्र-छात्राए, छोटे व्यपारी सब परेशान हैं। भाजपा सरकार ने पिछले साल में विकास से अधिक भ्र्ष्टाचार व महंगाई को बढ़ावा दी है आमजन इनकी नीतियों से त्रस्त है।
0 Comments