बलिया : नरही व लक्ष्मणपुर बाज़ार में खाद्य विभाग का छापा भरे गए 13 नमूनें





बलिया।  आज दिनांक 24 मार्च 2021 को जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर तथा उपजिलाधिकारी सदर के निर्देशन में खाद्य विभाग का प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में लक्ष्मणपुर बाज़ार पर स्थित 3 किराने की दुकान से 7 नमूनें भरे गए जिसमें 2 सरसों का तेल 2 रिफाइंड खाद्य तेल तथा एक-एक मैदा, नमकीन और बेसन का नमुनां जांच हेतु लिया गया। तत्पश्चात नरही प्राथमिक पाठशाला के निकट एक किराने के प्रतिष्ठान से 02 सारसों तेल तथा 01 रिफाइंड खाद्य तेल का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेज दिया। प्रवर्तन दल उसके बाद नरही चट्टी स्थित 3 मिष्ठान प्रतिष्ठान से 01 खोया, 01 बर्फी तथा 01 छेनें की मिठाई का नमूना संदेह के आधार पर भरा गया। प्रवर्तन दल ने मिठाई की दुकानो में साफ सफाई की व्यवस्था और सुदृण करने तथा मिठाई को ढक कर रखने का निर्देश दिए। विभाग की कार्यवाही से नरही बाजार में अफरा तफरी मच गई तथा सारी दुकाने बंद हो गई।

अभिहित अधिकारी बलिया महेंद्र श्रीवास्तव ने आम जनता से अपील की की वे मिलावट की शिकायत विभाग की अधीकृत ट्विटर एकाउंट @BalliaFsda पर सीधे विभाग को भेज सकते है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग बलिया, आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सतत छापेमार कार्यवाही जारी रखेगा। उक्त छापामार दल के साथ उपनिरीक्षक श्री गोपाल प्रसाद मौर्या तथा 2 सिपाही गण तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री संतोष कुमार, श्री बिपिन कुमार गिरी व श्री अमित कुमार सिंह सम्मिलित थे।




                                                

Comments
Popular posts
बलिया : विभिन्न गंगा घाटों पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए मदद संस्थान ने लगवाया स्थाई टेंट
Image
बलिया : बदलते मौसम में स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां : डॉ0 संतोष कुमार सिंह
Image
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु दिलायी गयी शपथ
Image
बलिया के इस क्षेत्र में सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Image
यूपी परिवहन विभाग ने 6000 से ज्यादा बस कंडक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा आवेदन हुए शुरु
Image