बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन टाडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता।
दिनांक 23.03.2021 को उ0नि0 अमरजीत यादव मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरपुर बलिया मुख्या मार्ग से बंगरा जाने वाली सड़क से अभियुक्त *जुनैद खान s/o रियासत खान R/O भूडाडीह Ps खेजुरी बलिया को समय करीब 04.10 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।* बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दरपुर पर मु0अ0सं0 58/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. जुनैद खान s/o रियासत खान R/O भूडाडीह Ps खेजुरी बलिया
*बरामदगी :-*
1. 01 अदद तमंचा .315 बोर
2. 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*
1. उ0नि0 अमरजीत यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया मय फोर्स ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद-बलिया*
0 Comments