घर पर ही रह कर मनाएं परम् पूज्य ब्रम्हलीन श्री राजेश्वर राम जी (बुढ़ऊ बाबा) का महानिर्वाण दिवस

 


"घर पर ही रह कर मनाएं  परम् पूज्य  ब्रम्हलीन श्री राजेश्वर राम  जी (बुढ़ऊ बाबा) का महानिर्वाण दिवस एवं परम् पूज्य पीठाधीश्वर  अघोराचार्य महाराज श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी का अभिषेक दिवस एवं संस्थान का स्थापना दिवस पर्व"

वर्षो से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 फरवरी 2021  को परम् पूज्य ब्रम्हलीन श्री राजेश्वर राम जी (बुढ़ऊ बाबा) का महानिर्वाण दिवस एवं परम् पूज्य पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराज श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी का अभिषेक दिवस एवं संस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाता है।  इस 10 फरवरी 2021  को परम् पूज्य  ब्रम्हलीन श्री राजेश्वर राम  जी (बुढ़ऊ बाबा) का महानिर्वाण दिवस एवं परम् पूज्य पीठाधीश्वर  अघोराचार्य महाराज श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी का अभिषेक दिवस एवं संस्थान का स्थापना दिवस मनाए जाना था । लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते  10 फरवरी 2021 को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। 

10 फरवरी 2021 के पावन अवसर पर यह पहली बार है कि भक्त एवं अनुयायी गण इस बार बाबा कीनाराम जी के तपोस्थलीय का दर्शन, पूजन और वंदन के बगैर ही मनाएंगे। परम् पूज्य  ब्रम्हलीन श्री राजेश्वर राम  जी (बुढ़ऊ बाबा) का महानिर्वाण दिवस एवं परम् पूज्य पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराज श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी का अभिषेक दिवस एवं संस्थान का स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविख्यात अघोरपीठ अघोर शोध एवं सेवा संस्थान, क्रीं कुंड, वैक्सीनों कीनाराम स्थल पर सैकड़ो वर्षों से प्रज्वलित धूनी का दर्शन करने देश-विदेश से लाखों श्रद्धालू एवं अनुयायी आते हैं। दूर दराज से आने वाले भक्त तो कई दिन पूर्व ही आ जाते है और सप्ताह भर प्रवास करते है।

इस अवसर पर विश्वविख्यात अघोरपीठ अघोर शोध एवं सेवा संस्थान, क्रीं कुंड, कीनाराम स्थल, शिवाला के पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने समस्त भक्त जनों से अपील की है कि भक्त गण धैर्य धारण करें और अपने घर पर रहकर ही परम् पूज्य  ब्रम्हलीन बाबा राजेश्वर राम  जी (बुढ़ऊ बाबा) का महानिर्वाण दिवस एवं अभिषेक दिवस, संस्थान का स्थापना दिवस मनाएं अपनी शाखाओं एवं घर पर ही श्रद्धा, भक्ति के साथ मनायें। इस वर्ष  Covid-19  को दृष्टिगत रखते हुए आप सभी श्रद्धालुओं, भक्तो से अनुरोध है कि वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण सम्पूर्ण मानव जाति को इस संकट से उबारने के लिए  आप सभी श्रद्धालुओं तथा अनुयायियों पर मानवता की सेवा एवं रक्षा का दायित्व सबसे अधिक है। अतः आप समय-समय पर जारी सुझावों का अनुपालन करें तथा अन्य लोगों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करें। भारत सरकार द्वारा प्रचारित कोविड शील्ड (कोविड वैक्सीनों) से स्वयं को सुरक्षित करें  और अपने परिवार को भी सुरक्षित कराएँ।

*संजय सिंह*

मीडिया प्रभारी

9889488163




Post a Comment

0 Comments