एटीएम से पैसा निकालने के बदले नियम


नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आम बजट पेश करेंगी। इसके अलावा एक फरवरी से कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। इन बदलाव का असर आम आदमी पर पड़ने वाला है। इनमें से एक बैंकिग से जुड़ा हुआ है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। 1 फरवरी से पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। देशभर में बढ़ते एटीएम (ATM) फ्रॉड को रोकने के लिए पीएनबी ने बड़ा कदम उठाया है।

बिना ईएमवी के एटीएम से लेनदेन पर रोक नए नियमों के अनुसार, पीएनबी (PNB) बैंक खाता ग्राहकों के लिए यह काम की खबर है। 1 फरवरी से पीएनबी ग्राहक गैर ईएमवी (EMV) एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। इसकी जानकारी पीएनबी बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। अगर आपके पास भी पंजाब नेशनल बैंक का ATM कार्ड है तो आपको भी यह ध्यान रखना होगा कि अब ग्राहक बिना ईएमवी के एटीएम से वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे। 

Non-EMV वाला ATM आप ATM से पैसे निकालने जाते होंगे तो वहां पर आपको दो तरह की मशीन मिलते हैं। एक मशीन ऐसी होती है जिसमें आपको एटीमए कार्ड Insert करके निकाल लेते हैं और इसके बाद हम ट्रांजैक्शन करते हैं। इस तरह के ATM में Magnetic Strips के जरिए मशीन आपके एटीएम कार्ड का डेटा रीड करता है। इस तरह के एटीएम को non-EMV वाले ATM मशीन कहते है। नए नियमों के अनुसार, अब पंजाब नेशनल बैंक के कार्ड इस तरह के ATM में काम नहीं करेगा।

ऐसे एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे वहीं, दूसरे तरह के ATM में जब आप एटीएम कार्ड मशीन में Insert करते हैं तो मशीन कार्ड रोक लेती है। इसके बाद आप ट्रांजैक्शन करते हैं। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद ही मशीन से कार्ड निकालता है। इन एटीएम को EMV वाले ATM मशीन में गिना जाता है। अब पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सिर्फ इसी तरह के ATM मशीन से पैसे निकाल सकेंगे।






Post a Comment

0 Comments