लखनऊः 27 फरवरी 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लेह में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में वीर सैनिक उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के चकरा गांव निवासी गणेश यादव के वीरगति प्राप्त होने पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा है कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और शहीद परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने शहीद के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए कहा है कि शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के चकरा गांव निवासी गणेश यादव का 2002 में सेना के 285 मीडियम रेजिमेंट आर्मी कोर में भर्ती हुए थे। इस समय उनकी तैनाती लेह मे थी। शहीद के परिवार में उनकी बूढ़े पिता, पत्नी, पुत्री (आसमा) पुत्र (आकाश) व छोटा भाई राजेश है।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
0 Comments