पुलिस ने होटल पर मारा छापा, आठ युवती समेत दस युवक धराये


फाइल फोटो

दौसा। लालसोट शहर के आजाद चौक क्षेत्र में शनिवार को एक होटल पर संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिलने पर हकरत में आई लालसोट पुलिस ने उक्त होटल में छापामार कार्रवाई की। सूचना मिलते ही आसपास के पूरे इलाकें में हड़कंप मच गया और आजाद चौक क्षेत्र के बाजार में दर्जनों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया। 

पुलिस ने होटल से आठ युवतियों व मैनेजर समेत दस युवकोंं को पकड़ा। बाद में सभी युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई को लेकर दिन भर लालसोट शहर में चर्चाओं के बाजार भी गर्म रहे और थाने पर भी लोगों की भीड़ जुटी रही। थाना प्रभारी राजवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कंट्रोल रुम से उक्त होटल में कुछ गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उप निरीक्षक सीताराम की अगुवाई में कांस्टेबल नरेश योगी और जितेन्द्र धाबाई की टीम ने होटल पर छापा मार कार्रवाई करते हुए प्रत्येक कमरे की जांच की और वहां से आठ युवतियों व मैनेजर समेत दस युवकों को पकड़ थाने पर पहुंचा दिया। 



Post a Comment

0 Comments