बलिया : पुलिस अधीक्षक ने नव निर्मित पुलिस सहायता केंद्र का किया उद्घाटन







बलिया। रेलवे स्टेशन के सामने स्टेशन चौक रोड पर बलिया उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से  नव निर्मित पुलिस सहायता केद्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन टाडा ने फीता काटने के बाद शिलापट्ट का पर्दा हटाकर किया। 

इस मौके पर उन्होंने व्यापार मंडल के इस सहयोग के लिए व्यापारियों के प्रति आभार जताया। कहा कि स्टेशन चौक रोड पर इस पुलिस सहायता केंद्र के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियतें मिलेंगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 टाडा ने कहा कि वर्तमान समय में नगर के लिए जाम और अतिक्रमण एक चुनौती के रुप में सामने आयी है। इसके लिए यातायात पुलिस की संख्या में इजाफा करते हुए उसे और वृहद कर दिया है। पहले इस यातायात पुलिस टीम में मात्र 15 पुलिस कर्मी थे, जिसमें इजाफा करते हुए 30 कर दिया है। अब नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना इनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापारियों से भी पुलिस के इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सहायता केंद्र काफी सहायक होगा। पुलिस के होने से गलत कार्य करने वाले अराजक तत्व भी स्टेशन के पास नहीं दिखेंगे। 

इस मौके पर व्यापारियों ने व्यापारी नेता सुनील परख के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह, शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा, यातायात प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी, व्यापारी नेता लखन लाल गुप्ता, प्रदीप कुमार वर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, राधारमण अग्रवाल, प्रदीप मिश्रा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. मुकेश वर्मा अनिल गुप्ता, कृष्णा कुमार उर्फ बाबु आदि मौजूद रहे।





Comments