कर्जा चुकाने के लिए छापे डाले लाखों के नकली नोट, यूट्यूब से सीखा कर दिया वारदात को अंजाम

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे 35 साल के शख्स को गिरफ्तार किया जिसने अपने सर का कर्ज उतारने के लिए घर पर ही नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया. गिरफ्तार शख्स का नाम मोहम्मद फकीयान अयूब खान है जो कि मुंबई के चेम्बूर इलाके में रहता है.

क्राइम ब्रांच के एसीपी नितिन अलकनुरे ने बताया कि, हमे एक जानकारी मिली थी कि एक युवक चेम्बूर इलाके में नकली नोट लेकर आने वाला है जिसके बाद क्राइम ब्रांच की यूनिट चार के निरीक्षक निनाद सावंत और उनकी टीम में एमएमआरडीए कॉलोनी के पास माहुल गाँव चेम्बूर में ट्रैप लगाकर युवक को हिरासत में ले लिया उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस को 57 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान पुलिस को उसने बताया कि कुछ नॉट उसने अपने घर पर भी रक्खे हैं जिसके बाद एक टीम ने उसके घर पर छापा मारकर वहां से भी नकली नोट बरामद किए. पुलिस को उसके पास से कुल 3 लाख 98 हजार 550 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.

कर्जा चुकाने के लिए छापी नकली नोट

आठ साल पहले खान मुम्बई आया था और अपने रिश्तेदार के गारमेंट में काम करने लगा पर खान को जितनी उम्मीदें थी उसे इतने पैसे नहीं मिल रहे थे जिसके बाद उसने अपने दोस्तों से कर्जा लेकर और अपनी पत्नी का सोना गिरवी रखकर खुद की गारमेंट की फैक्ट्री खोल ली. पर कोरोना के चलते खान को इस धंधे में काफी नुकसान हो गया जिसके चलते उसके सर पर करीब 6 लाख रुपये का कर्जा हो गया.

यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना

इसके बाद खान से लोगों ने पैसे मांगना शुरू कर दिया जिसके दबाव में आकर खान ने नकली नोट छापने की सोच ली. इसके बाद खान ने पहले एक रूम भाड़े पर लिया और फिर यूट्यूब पर इस बात की स्टडी की कि आखिर नकली नोट कैसे बनाए जाते हैं पूरी पढ़ाई करने के बाद खान ने एक कंप्यूटर प्रिंटर और अच्छे क्वालिटी के पन्ने खरीदें जिसके बाद उसने नकली नोट छापने का सिलसिला शुरू कर दिया.

अलक मुरे ने बताया कि खान ने पहले 50 और ₹100 के कुल 10,000 नोट छापे जिसे उसने अपने एक दोस्त को दिया और जब उसका दोस्त यह पता नहीं लगा पाया कि यह नकली नोट है तब जाकर उसने 30 हजार और नोट छापे जिसे उसने बाकी के दूसरे दोस्तों को दे दिया. उसके इस प्रयोग के बाद उसका कॉन्फिडेंस और बढ़ गया जिसके बाद उसने करीब ₹400000 के नकली नोट छाप दिए.

रहे सावधान

अलकनुरे ने बताया कि इस तरह के फर्जी नोट छापने वाले लोगों को यह बात भली-भांति पता है की अक्सर लोग 500 या 2000 रुपये की नोट लेने से पहले ही उसकी जांच करते हैं और इसी वजह से उन्होंने अब 10, 50 और 100 रुपये की नकली नोट छापना शुरू कर दिया है. ऐसे में जरूरत है और भी सतर्क रहने की और किसी भी नोट को लेने से पहले उसकी जांच करने की.



Comments