निर्माण कार्यों में और अधिक गति लाई जाए : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊः 17 फरवरी 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम तथा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र से शीघ्र पूरा करें ।इसके लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्यो को गति दी जाए।
श्री केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कौशांबी व प्रयागराज सहित अन्य जिलों में कराए जा रहे कार्यो के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी हासिल करते हुए कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्यों में गति लाई जाए और कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से संपन्न कराये जांए।
उन्होंने कौशांबी के अजुहा में बाईपास मार्ग का आगणन तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिए प्रतापगढ़ -लेहदरी -सिराथू -धाता मार्ग को राजमार्ग घोषित करने हेतु प्रस्ताव तत्काल प्रेषित किया जाए ।उन्होंने कहा कि सिराथू -लेहदरी मार्ग के देवीगंज बाजार में बाईपास का सर्वेक्षण किया जाए।
सिराथू में निर्माणाधीन रेल ऊपरिगामी सेतु से निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस आर ओ बी को 30 अप्रैल 2021तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की फतेहपुर में गंगा नदी पर ओम घाट पर पुल बनाने का स्टीमेट तत्काल भेजा जाए ।सुजातपुर में आर ओ बी के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए कि कौशांबी के ग्राम गढ़वा के पास यमुना नदी पर पुल बनाने तथा अजुहा व सैयद सरावा में आर ओ बी के लिए ई एफ सी हो गई है, इसके लिए शासनादेश शीध्र जारी कराया जाए।
बैठक में मुख्य अभियंता प्रयागराज श्री ए के अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
0 Comments