बलिया : दीपक जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया

 


बलिया। कश्मीर के पुलवामा में देश और भारत की जनता की रक्षा करने वाले किसान मजदूर परिवार के बहादुर सैनिकों को उनके सहारा दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया शहीद पार्क में साम: 6:00 बजे संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में दीपक जलाकर बलिया की जनता ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सदा सुमन अर्पित करने वालों ने कहा कि भारत के सैनिक देश की रक्षा करते हुए शहीद हो जाते हैं सरकार उच्च आर्थिक सहायता उनके परिवार को देख कर चुप बैठ जाती है और देश के दुश्मन हमारे सैनिकों पर बार-बार हमला करते हैं हम लोग किसी भी बाहरी देश दुश्मन वह किसी भी दुश्मन के खिलाफ सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ेंगे और देश की रक्षा करेंगे सैनिकों की याद में देश की रक्षा करने की परंपरा देश की जनता में भी उत्पन्न करेंगे। 

इस अवसर पर किसान समाज के नेता कमला शंकर ओझा, कृष्ण कुमार सिंह, सेनानी बलराम सिंह, सागर सिंह राहुल, रामाशंकर तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, संतोष पांडे, राज प्रकाश, अंशु सोनी, संजय सिंह, तेज बहादुर, रविंदर सिंह, तेज नारायण, लक्ष्मण यादव आदि लोगों ने सैनिकों के चित्र के समक्ष को दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

रिपोर्ट:- *विक्की कुमार गुप्ता



Post a Comment

0 Comments