शहीदों का पूरा देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा, ऋणी रहेगा : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊः 14 फरवरी 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास 7- कालिदास मार्ग पर पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्प अर्पित किए।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद अमर सपूतों को अपनी आत्मिक व भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि प्राण -प्रण से देश की रक्षा करने वाले अमर वीर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
देश हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा, ऋणी रहेगा। शहीद वीर जवानों के शौर्य और बलिदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों का त्याग, शौर्य, साहस तथा बलिदान अमूल्य है, अविस्मरणीय है, अद्वितीय है। उन वीर शहीदों का बलिदान देश को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।


0 Comments