बलिया : सिकन्दरपुर थाने की कमान संभालने के बाद नवागत प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकारो संग की परिचयात्मक बैठक

सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकन्दरपुर थाने के नए प्रभारी निरीक्षक बिपिन सिंह ने वुधवार को सिकन्दरपुर थाने पर स्थित सभागार मे क्षेत्रीय पत्रकारों से परिचयात्मक बैठक की। बैठक में लगभग सभी पत्रकार उपस्थित रहे। 

इस दौरान विपिन सिंह ने कहा कि पुलिस और पत्रकार का साथ चोली दामन का होता हैं। दोनों ही आमजनता को जागरूक करते हैं। इसलिए पुलिस को पत्रकारों और पब्लिक का सहयोग लेकर ही सदैव चलना है। अपराधियों को कठिन से कठिन सजा देकर अपराध मुक्त समाज का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि छोटा पत्रकार हो या बड़ा पत्रकार मेरे लिए सब बराबर है। बढ़ती दुर्घटनाओं के बारे में बताया कि दोपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट लगाना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए हम जागरूकता अभियान चलाएंगे। ग्रामीणों को समझाया जाएगा, जिससे लोगों में जागरूकता आएगी तथा लोग हेलमेट लगाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आएगी। अपनी प्राथमिकताओं का शुमार करते हुए प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त व भयमुक्त बनाना ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने एक-एक पत्रकारों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया तथा पुलिस को हर संभव मदद करने की अपील की, जिससे भयमुक्त व अपराध मुक्त क्षेत्र व समाज का निर्माण हो सके।



Comments